जाने क्यूँ बारिश की बूंदे
दीवाना कर देती है मुझे
जैसे ही बादल घिरते है
पागल सी हो जाती हूँ
निकल पड़ती हूँ,जाने क्यूँ
सारे काम धाम भूल समेटने
आंगन में गिरती बूंदों को
और खो जाती हूँ रिमझिम फुहारों में
एक नशा सा तारी रहता है
भूल जाती हूँ सब कुछ
अच्छा-बुरा,सही-गलत,
झूम उठती हूँ,बौरा जाती हूँ..
जाने क्यूँ बारिश की बूंदे
दीवाना कर देती है मुझे
सब कहते है अब क्या बच्ची हो?
उन्हें कैसे समझाउं,दिल का बचपना
जो कभी गया ही नहीं,या जाने नहीं दिया
आज भी वो अल्हड,नटखट लड़की
जीती है,दिल के किसी कोने में
जो भीगना चाहती है,तब तक
जब तक बादल का दामन खाली न हो जाये
छप-छप करना चाहती है,जमा हुए पानी में
कागज़ की नाव भी तैराना चाहती है
भरना चाहती है अपनी अंजुरी में आसमान
आँखों से पी लेना चाहती हूँ
जाने क्यूँ बारिश की बूंदे
दीवाना कर देती है मुझे..
दीवाना कर देती है मुझे
जैसे ही बादल घिरते है
पागल सी हो जाती हूँ
निकल पड़ती हूँ,जाने क्यूँ
सारे काम धाम भूल समेटने
आंगन में गिरती बूंदों को
और खो जाती हूँ रिमझिम फुहारों में
एक नशा सा तारी रहता है
भूल जाती हूँ सब कुछ
अच्छा-बुरा,सही-गलत,
झूम उठती हूँ,बौरा जाती हूँ..
जाने क्यूँ बारिश की बूंदे
दीवाना कर देती है मुझे
सब कहते है अब क्या बच्ची हो?
उन्हें कैसे समझाउं,दिल का बचपना
जो कभी गया ही नहीं,या जाने नहीं दिया
आज भी वो अल्हड,नटखट लड़की
जीती है,दिल के किसी कोने में
जो भीगना चाहती है,तब तक
जब तक बादल का दामन खाली न हो जाये
छप-छप करना चाहती है,जमा हुए पानी में
कागज़ की नाव भी तैराना चाहती है
भरना चाहती है अपनी अंजुरी में आसमान
आँखों से पी लेना चाहती हूँ
जाने क्यूँ बारिश की बूंदे
दीवाना कर देती है मुझे..
bahut hi umda kavita..
जवाब देंहटाएंshukriya aapka humare saath share karne k liye..
Meri Nayi Kavita aapke Comments ka intzar Kar Rahi hai.....
A Silent Silence : Ye Kya Takdir Hai...
Banned Area News : Best Breaking News Read Here
बहुत सुंदर और बहुत खूब
जवाब देंहटाएंविशेष:
जो भीगना चाहती है, तब तक
जब तक बादल का दामन खाली न हो जाये
जाने क्यूँ बारिश की बूंदे
जवाब देंहटाएंदीवाना कर देती है मुझे
*****सावन के इस सुहानेमौसम में यह कविता पढ़ कर लगा की यह सवाल तो मै भी अपने आप से करता रहता हूँ मुझे भी बरसात का मौसम बहुत अच्छा लगता है यह सृजन का मौसम होता है
आपकी लेखनी बहुत दमदार है लिखते रहिये
rakesh ji,avam abhinn ji aapka bahut abhar
जवाब देंहटाएंHuuuun ! to aapane apne andar ki bachhi ko vaarish men jee-bhar bhigane diyaa hogaa n is baar. Behatareen ahsaas, pyaaraa saa shabd sanyojan, komal saa shilp......
जवाब देंहटाएंji kaushlendra ji...bahut jam ke bheegi wo natkhat is baar.....aap ka bahut shukriya....
जवाब देंहटाएं