प्रिय तुम हो आधार मेरा
बांसुरी सी खोखली हूँ..
फूंख तेरी प्राण मेरा...
निष्प्राण तुम बिन मै पड़ी हूँ
तुम अचल हो गिरी उतंग
अत्यंत ऊँचे तुम खड़े हो..
मै धरा की धूल हूँ प्रिय
चरणों में पड़ी लोटती हूँ...
अग्नि का है तेज तुम में
सूर्य सम प्रिय तुम प्रखर हो
हिमाद्री की शीतल लहर मै
शीत निंद्रा में घुली हूँ..
जलधि सम गाम्भीर्य तुम में
ओज की प्रतिमूर्ति तुम हो
मै चपल चंचल सरित सी
सतत इत- उत डोलती हूँ
तुम पवन का प्रवाह हो प्रिय
संजीवनी हो तुम ह्रदय की
मै निरंतर तुम में समाहित
अस्तित्व अपना खोजती हूँ..
प्रिय तुम हो आधार मेरा
बांसुरी सी खोखली हूँ..
फूंख तेरी प्राण मेरा...
निष्प्राण तुम बिन मै पड़ी हूँ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मैं...
खुद में मस्त हूँ,मलँग हूँ मैं मुझको बहुत पसंद हूँ बनावट से बहुत दूर हूँ सूफियाना सी तबियत है रेशम में ज्यूँ पैबंद हूँ... ये दिल मचलता है क...
-
शेर लिखो,ग़ज़ल या कलाम लिखो ख़ुद ही पढ़ो, ख़ुद ही दाद भी दो ख़ुद ही ढूँढो ख़ामियाँ बनावट में ख़ुद ही तारीफ़ के अल्फ़ाज़ कहो क्यूँकि ज़म...
-
धूप का इक उजला सा टुकड़ा आंगन में उतरा चुपके से आँख का आंसू मोती बनके गालो पर ढलका चुपके से फूलों की खुशबु ले हवा चली, चली मगर बि...
-
खुद में मस्त हूँ,मलँग हूँ मैं मुझको बहुत पसंद हूँ बनावट से बहुत दूर हूँ सूफियाना सी तबियत है रेशम में ज्यूँ पैबंद हूँ... ये दिल मचलता है क...
प्रिय तुम हो आधार मेरा
जवाब देंहटाएंबांसुरी सी खोखली हूँ..
फूंख तेरी प्राण मेरा...
निष्प्राण तुम बिन मै पड़ी हूँ....
bahut komal rachna, badhai Asha ji.
प्रिय तुम हो आधार मेरा
जवाब देंहटाएंneh se bhari ek khoodsurat rachna jismein bas pyar hi pyar hai, bahut achhi lagi.
shubhkamnayen