मेरी कविताये मात्र कविता ही नहीं है,
आइना है मेरी उन भावनाओ का,
जो अब तक सारे जहाँ की आँखों से दूर
मेरे मन की अँधेरी कन्द्राओ में छुपी हुयी..
वो कामनाये जो हौले से मुझे छू जाती है.
छूना गर चाहू तो बन तितली उड़ जाती हैं....
वो भावनाए, कामनाये ढल के शब्दों में
इक नदिया सी बह जाती हैं...
लाख भरु मुट्ठी में बूंदों सी बह जाती है..
देख अजनबी अनजाना छुईमुई सी मुरझाती हैं..
मेरी कविताये मात्र कविता ही नहीं है.........
ये तो वो धरोहर है,अहसासों की
जो अब तक है अनजानी,अनकही
अनसुनी,कुछ सुलझी,कुछ उलझी,
कुछ अल्हड़,कुछ शर्मीली,
कुछ खुली हुयी,कुछ छुपी हुयी
कुछ डरी हुयी, कुछ विद्रोही,
कुछ अलसाई, कुछ सोई सी...
अपने आप में खोई सी..
ले रूप कवित का आई हैं
सब से मिलने खुल कर खिलने..
स्वीकार ये मै करती हूँ फिरसे
हर शब्द लिखा है दिल से क्यूंकि....
मेरी कविताये मात्र कविताये नहीं है....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मैं...
खुद में मस्त हूँ,मलँग हूँ मैं मुझको बहुत पसंद हूँ बनावट से बहुत दूर हूँ सूफियाना सी तबियत है रेशम में ज्यूँ पैबंद हूँ... ये दिल मचलता है क...
-
शेर लिखो,ग़ज़ल या कलाम लिखो ख़ुद ही पढ़ो, ख़ुद ही दाद भी दो ख़ुद ही ढूँढो ख़ामियाँ बनावट में ख़ुद ही तारीफ़ के अल्फ़ाज़ कहो क्यूँकि ज़म...
-
धूप का इक उजला सा टुकड़ा आंगन में उतरा चुपके से आँख का आंसू मोती बनके गालो पर ढलका चुपके से फूलों की खुशबु ले हवा चली, चली मगर बि...
-
पापा तुम क्यूँ मुझसे दूर गए? भूल गयी मै तबसे हंसना आँख रोज भर आती है सच कहती हूँ पापा,एकदम पंजीरी अब नहीं भाती है मिल न पाऊ,मै अब तुम...
एहसास भी होती है कवितायेँ
जवाब देंहटाएंWOW FOUND A NEW ASHA TODAY....GREAT KEEP IT UP
जवाब देंहटाएंabhinn ji...aapyahan tak aaye aabhari hun..
जवाब देंहटाएंsajeev..ye sab aapki hi prerna ka pratifal hai...mujhe ye rah dikhane ka bahut shukriya[:)]
जवाब देंहटाएंलम्बे अंतराल के बाद फिर
जवाब देंहटाएंआया मेरा दोस्त
लेकिन नहीं लगाये ठहाके
नहीं सुनाई कविता
और न ही मुझ पर बिगड़ा
बल्कि धीरे-धीरे दिखाते रहा
तकलीफ़ों के कोलतार में झुलस गए पैरों के तलुवे
विस्फोटक पदार्थ सा छाती पर बैठा
एक बोझ जिसमे ममता साँसें ले रही थी