सोमवार, 22 अगस्त 2022

रफ़्तार


बेतहाशा भागती दौड़ती ज़िंदगी
हर वक्त बस हसरतों का शोर है
बस रफ़्तार मायने रखती है
इक अजब तमाशा हर ओर है
ख़्वाहिशों का लगा है मज़मा
हर शक़्श परेशां, हर शक्ल बेनूर है
बनावटी मुखोटों में सिसकती रूह
लबों पे चस्पा मुस्कुराहट ज़रूर है
पैरों में रवायतों की बेड़ियाँ है पड़ी
रुख़ ऐ रोशन पे दमकता नूर है
नसीहतों का गर्म है बाज़ार
बे-अदबी ख़्वाबों की बा-दस्तूर है
ऐसे में जब कभी कहीं दिखता है
ठहरा सा पानी, घनी छाँव, ठंडी हवा
दो पल सकूँ के गुज़ारने को मचलता है दिल
रुकने सी लगती है रफ़्तार
और महसूस होता है यूँ
बाक़ी है अभी भी थोड़ी सी ज़िंदगी…(आशा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मैं...

  खुद में मस्त हूँ,मलँग हूँ मैं मुझको बहुत पसंद हूँ बनावट से बहुत दूर हूँ सूफियाना सी तबियत है रेशम में ज्यूँ पैबंद हूँ... ये दिल मचलता है क...