शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

पछतावा

तोड़ डालो चाहे तुम किसी रोज़
गुल को शाख़ से झटक कर
क्या छीन पाओगे उसकी महक?
नोच डालो चाहे एक एक पंखुड़ी
ख़त्म कर डालो वजूद उसका
क्या कम होगी उसकी रंग-ओ-आब?
नहीं कुछ नहीं कर पाओगे तुम
अपने ग़ुरूर को सहलाने के सिवा,
बल्क़िन वो महका जाएगा यूँही
तुम्हारी उँगलियाँ,रंग जाएगा
और फिर तुम्हारे पास रह जाएगा
बस एक पछतावा....(आशा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मैं...

  खुद में मस्त हूँ,मलँग हूँ मैं मुझको बहुत पसंद हूँ बनावट से बहुत दूर हूँ सूफियाना सी तबियत है रेशम में ज्यूँ पैबंद हूँ... ये दिल मचलता है क...