तुम उस पार रहते हो,मै हूँ इस पर प्रिय तुम बिन
एकाकी,अधूरी सी,मुरझाई सी,श्रापग्रस्त
अप्सरा सी जो अपना बनवास काट रही है..
तुमको सोचती तुमको महसूस करती हुयी
तनहा स्याह रातों के अकेलेपन से लडती
अपनी नियति को कोसती,किसी तरह
अपना समय बिताती हूँ,दिन तो कट जाता है
पर रात से डर जाती हूँ ,स्वप्न में देखती हूँ प्रिय तुम को
कल्पनो में तुम को लाती हूँ,तुम पास लगते हो
कभी समझ के तकिये को तुम,शर्मा जाती हूँ
तो कभी झगड़ने लगती हूँ इस कदर की मत पूछो
सारे गिले शिकवे उसे सुनती हूँ,और कभी
समझ के तुम्हारा चौड़ा सीना,उसमे सिमट जाती हूँ
पर जब टूटता है स्वप्न,नयन भर जाते है
कुछ अटक सा जाता है,साँस भी रुकने लगती है
दिल की धड़कन बहुत जोर से बजती है
तनहाइयाँ बन के नाग मुझ को डसती है और मै,
फिर से खो जाती हूँ विरह की गहरी कन्दरा में क्यूंकि,
तुम उस पार रहते हो,मै हूँ इस पर प्रिय तुम बिन ………
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मैं...
खुद में मस्त हूँ,मलँग हूँ मैं मुझको बहुत पसंद हूँ बनावट से बहुत दूर हूँ सूफियाना सी तबियत है रेशम में ज्यूँ पैबंद हूँ... ये दिल मचलता है क...
-
शेर लिखो,ग़ज़ल या कलाम लिखो ख़ुद ही पढ़ो, ख़ुद ही दाद भी दो ख़ुद ही ढूँढो ख़ामियाँ बनावट में ख़ुद ही तारीफ़ के अल्फ़ाज़ कहो क्यूँकि ज़म...
-
धूप का इक उजला सा टुकड़ा आंगन में उतरा चुपके से आँख का आंसू मोती बनके गालो पर ढलका चुपके से फूलों की खुशबु ले हवा चली, चली मगर बि...
-
पापा तुम क्यूँ मुझसे दूर गए? भूल गयी मै तबसे हंसना आँख रोज भर आती है सच कहती हूँ पापा,एकदम पंजीरी अब नहीं भाती है मिल न पाऊ,मै अब तुम...
Bahut sundar likha didi.
जवाब देंहटाएंKuch main likhu:-
"Sochta hu tumko kuchh aur uphar du..!
Jab dekha tumko pehli baar
Tum bahut hi achchi lagi,
Is jhuthi farebi dunia mein
Ek tum hi to suchchi lagi
Hath badhakar sneh ka jeevan tumhara swar du..!
Sochta hu tumko kuchh aur uphar du..!
Vada karke na nibhau
Aisa main swarthi nahi
Prem karna janta hu
premi hu main prarthi nahi
Mann ki umang bankar tumhe bahut pyar du..!
Sochta hu tumko kuch aur uphar du..!