रविवार, 5 सितंबर 2010
तुम से मिलाना नहीं चाहती हूँ………
तुम से मिलाना नहीं चाहती हूँ
जानती हूँ ये सुनते ही रूठ जाओगे
नज़र चुरा के मुह फेर लोगे चुपचाप
भीतर ही भीतर कहीं टूट जाओगे
सुनो,जानते क्यूँ नहीं मिलना चाहती?
मेरी इस जिद का कारण भी तुम ही हो
तुम से मिलूंगी तो खुद को रोक नहीं पाऊँगी
और दुनियादारी की रिवायते भी तो तोड़ नहीं पाऊँगी
लाख छुपाऊ अपनी बेकरारी, दुनिया वालों से
इन मुई आँखों को कैसे समझाउंगी
दिल की धड़कन अगर छुपा भी लूँ
इन आँखों को कहाँ छुपाउंगी
और तुम भी तो बेकरारी का दरिया हो क्या रोक पाओगे
अपने बेलोस जज़बातों की बाड़ को आने से
जानती हूँ अच्छे से की रोक नहीं पाओगे
खुद को भी रुसवा करोगे,और मुझ को भी बदनाम करके जाओगे
इसीलिए फिर से कहती हूँ मिलने की जिद न करो
तुम से मिलाना नहीं चाहती हूँ………
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मैं...
खुद में मस्त हूँ,मलँग हूँ मैं मुझको बहुत पसंद हूँ बनावट से बहुत दूर हूँ सूफियाना सी तबियत है रेशम में ज्यूँ पैबंद हूँ... ये दिल मचलता है क...
-
शेर लिखो,ग़ज़ल या कलाम लिखो ख़ुद ही पढ़ो, ख़ुद ही दाद भी दो ख़ुद ही ढूँढो ख़ामियाँ बनावट में ख़ुद ही तारीफ़ के अल्फ़ाज़ कहो क्यूँकि ज़म...
-
धूप का इक उजला सा टुकड़ा आंगन में उतरा चुपके से आँख का आंसू मोती बनके गालो पर ढलका चुपके से फूलों की खुशबु ले हवा चली, चली मगर बि...
-
पापा तुम क्यूँ मुझसे दूर गए? भूल गयी मै तबसे हंसना आँख रोज भर आती है सच कहती हूँ पापा,एकदम पंजीरी अब नहीं भाती है मिल न पाऊ,मै अब तुम...
हमारे विचार से तो एक बार मिल लेना ठीक रहेगा ।
जवाब देंहटाएंअच्छी कविता !
सुंदर अतिसुन्दर बधाई
जवाब देंहटाएंvivekji, sunilji aapka bahut abhar
जवाब देंहटाएं