वृक्ष तुम ऐसे क्यूँ हो? बोलो ना,
जैसे समाधिस्त कोई जोगी
झूमता भक्ति के रस में
या फिर कोई भोगी
लहकता रहता मद में
अपनी ही धुन में रहते हो
कोई सींचे तुम्हे प्यार से
तुम निस्पृह खड़े रहते हो
मार के पत्थर कोई राह में
तोड़ डाले फल तुम्हारे
उसको भी कहाँ कुछ कहते हो
काट डाले शाखे तुम्हारी
छिन्न -भिन्न कर दे
ख़ाल तुम्हारी नोच ले
तुम को जख्म दे
चुप चाप सहे जाते हो
कोई विरोध,जरा सा भी क्रोध
क्यूँ नहीं आता तुम्हे
बेपरवाह खड़े रहते हो
काट दे गर तन को तुम्हारे
फिर से क्यूँ उग आते हो
देने को इन नाशुक्रो को
फिर से फल, औषधि,छाया
जाने क्या है तुम्हारे दिल में
अब तक समझ न आया
क्यूँ इतना परोपकार करते रहते हो
सुनो वृक्ष ये जग बड़ा स्वार्थी
नहीं समझेगा तुम्हारा प्रेम
तुम्हारी भावना,व्रत और नेम
सुनो थोड़े से स्वार्थी हो जाओ
वरना ये सब मिल कर
अस्तित्व तुम्हारा मिटा देंगे
भूल जायेंगे तुम्हारे उपकार
तुम्हे जड़ से ही मिटा देंगे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मैं...
खुद में मस्त हूँ,मलँग हूँ मैं मुझको बहुत पसंद हूँ बनावट से बहुत दूर हूँ सूफियाना सी तबियत है रेशम में ज्यूँ पैबंद हूँ... ये दिल मचलता है क...
-
शेर लिखो,ग़ज़ल या कलाम लिखो ख़ुद ही पढ़ो, ख़ुद ही दाद भी दो ख़ुद ही ढूँढो ख़ामियाँ बनावट में ख़ुद ही तारीफ़ के अल्फ़ाज़ कहो क्यूँकि ज़म...
-
धूप का इक उजला सा टुकड़ा आंगन में उतरा चुपके से आँख का आंसू मोती बनके गालो पर ढलका चुपके से फूलों की खुशबु ले हवा चली, चली मगर बि...
-
पापा तुम क्यूँ मुझसे दूर गए? भूल गयी मै तबसे हंसना आँख रोज भर आती है सच कहती हूँ पापा,एकदम पंजीरी अब नहीं भाती है मिल न पाऊ,मै अब तुम...
आशा जी बहुत ही उम्दा , बहुत ही शानदार
जवाब देंहटाएंबहुत ही बढ़िया और उद्देश्यपरक कविता ...
आभार ....