अक्सर सोचती हूँ
हर बार प्रश्न अनुत्तरित ही रहता है
क्या तुम बता सकते हो?
कोई तरकीब इन स्वप्नों को
सार्थक करने की...
जो अनघड विचार घूमते है
अंतर्मन की कैद में,
स्वच्छन्द विचरण करने देने की
कोई भी एक तरकीब यदि हो
बताओ ना
बहुत आभारी रहूंगी...
उन्हें रिहा करके
नए ढंग, नए आकार में
फिर ढाल नयन में भर लूंगी
तुम भी चलना चाहो तो चल सकते हो
मेरी अनवरत स्वप्न यात्रा पर
साथ साथ मेरे
लेकिन शर्त एक है
ना रोकना,ना टोकना
बस होके मौन,विचरना
महसूस करना उनकी
कोमल संवेदनाओ को
खूबसूरत अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंतुम भी चलना चाहो तो चल सकते हो
जवाब देंहटाएंमेरी अनवरत स्वप्न यात्रा पर.....
आशा जी
बेहतरीन रचना मन भावों को चाँद शब्दों में समेटे सुन्दर कविता
यक़ीनन चलना चाहेंगे
हम भी
इस स्वप्न यात्रा पर ..
बिलकुल मौन
आपकी शर्त के अनुरूप .
behad khoobsurat.
जवाब देंहटाएं