गुरुवार, 14 जुलाई 2011

बेटियां धान की पौध जैसी होती हैं...........





बेटियां धान की पौध जैसी होती हैं
कहीं उगती है,उखाड़ी जाती है
कही और लगायी जाती हैं
अपनी जमीन से जुदा हो के भी 
अपनी उर्वरता कहाँ खोती हैं
बेटियां धान की पौध जैसी होती हैं
 
दूसरी जमीन को भी अपना लेती हैं
देके अपना सर्वस्व सब को सुख देती हैं
बस चाहती हैं थोडा सा स्नेह 
और कहाँ किसी से कुछ लेती हैं 
बेटियां धान की पौध जैसी होती हैं

दूजे घर में बस जाती है खुशबु जैसी
अपनी पहचान हंस के खोती हैं 
छोड़ती है जब अपना घर आंगन
हंसते हैं लब,आँख बहुत रोती है
बेटियाँ धान की पौध जैसी होती हैं.........

5 टिप्‍पणियां:

  1. this was one of the finest poem I have ever read and on such a burning issue..
    hats off..
    loved it

    जवाब देंहटाएं
  2. bahut hi sunder likha hai.
    दूसरी जमीन को भी अपना लेती हैं
    देके अपना सर्वस्व सब को सुख देती हैं
    बस चाहती हैं थोडा सा स्नेह
    और कहाँ किसी से कुछ लेती हैं

    ladki ke jeevan ka nichod....

    shubhkamnayen

    जवाब देंहटाएं
  3. कहीं उगती है,उखाड़ी जाती है
    कही और लगायी जाती हैं
    अपनी जमीन से जुदा हो के भी
    अपनी उर्वरता कहाँ खोती हैं
    बेटियां धान की पौध जैसी होती हैं... yatharth..

    जवाब देंहटाएं

मैं...

  खुद में मस्त हूँ,मलँग हूँ मैं मुझको बहुत पसंद हूँ बनावट से बहुत दूर हूँ सूफियाना सी तबियत है रेशम में ज्यूँ पैबंद हूँ... ये दिल मचलता है क...