बुधवार, 6 जुलाई 2011

ये बादल......

बहुत दिनों बाद बरसा ये बादल
बड़ा ही ढीठ है मनमर्जी करता है
लाख मनाया कितनी अर्जी दी
पर किसी के कहे ये कुछ करता है....

अपनी धुन में उडाता फिरता है
आवारगी में अपनी खुश रहता है
बिगड़े तो दुनिया उजाड़ कर रख दे
वरना कब किसी से कुछ कहता है

सावन में रिमझिम झूम के बरसे
भादो में खाली झीलें भरता है
धरती की प्यास बुझे एक पल में
यूँही जी भर के जब बरसता है

मनमोजी है ये जोगी की तरह
कभी यहाँ तो वहां डेरा 
बांध सकता है कौन इसको कहीं
शाम दिल्ली की तो अवध का सवेरा




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मैं...

  खुद में मस्त हूँ,मलँग हूँ मैं मुझको बहुत पसंद हूँ बनावट से बहुत दूर हूँ सूफियाना सी तबियत है रेशम में ज्यूँ पैबंद हूँ... ये दिल मचलता है क...