पापा तुम क्यूँ मुझसे दूर गए?
भूल गयी मै तबसे हंसना
आँख रोज भर आती है
सच कहती हूँ पापा,एकदम
पंजीरी अब नहीं भाती है
मिल न पाऊ,मै अब तुमसे
हो कितने हम मजबूर गए
पापा क्यूँ तुम मुझसे दूर गए?
क्या याद नहीं आती मेरी
क्यूँ भूल गए अपनी लाडो को
देख नहीं सकते थे जिसको,गुमसुम
उसको रोता कैसे छोड़ गए
पापा तुम क्यूँ मुझसे दूर गए?
कोई नहीं सुनता मेरी ज़िद
जैसे पापा तुम सुनते थे
मेरी रहो के कांटे भी
तुम पलको से चुनते थे
क्यूँ छोड़ अकेला मुझे दिया
क्यूँ तोड़ के हर दस्तूर गए
पापा तुम मुझसे क्यूँ दूर गए?
कितनी सुन्दर दिखती थी माँ
बड़ा सा टीका एक लगाती थी
भर हाथ पहने थी चूड़ियाँ
तुम को वो कितना भाती थी
माँ की टूटी सभी चूड़ियाँ
ले माँ का क्यूँ सिंदूर गए
पापा तुम क्यूँ मुझसे दूर गए?
भूल गयी मै तबसे हंसना
आँख रोज भर आती है
सच कहती हूँ पापा,एकदम
पंजीरी अब नहीं भाती है
मिल न पाऊ,मै अब तुमसे
हो कितने हम मजबूर गए
पापा क्यूँ तुम मुझसे दूर गए?
क्या याद नहीं आती मेरी
क्यूँ भूल गए अपनी लाडो को
देख नहीं सकते थे जिसको,गुमसुम
उसको रोता कैसे छोड़ गए
पापा तुम क्यूँ मुझसे दूर गए?
कोई नहीं सुनता मेरी ज़िद
जैसे पापा तुम सुनते थे
मेरी रहो के कांटे भी
तुम पलको से चुनते थे
क्यूँ छोड़ अकेला मुझे दिया
क्यूँ तोड़ के हर दस्तूर गए
पापा तुम मुझसे क्यूँ दूर गए?
कितनी सुन्दर दिखती थी माँ
बड़ा सा टीका एक लगाती थी
भर हाथ पहने थी चूड़ियाँ
तुम को वो कितना भाती थी
माँ की टूटी सभी चूड़ियाँ
ले माँ का क्यूँ सिंदूर गए
पापा तुम क्यूँ मुझसे दूर गए?
–
बहुत मार्मिक कविता है|
जवाब देंहटाएंएक न एक दिन सब जाते हैं
जवाब देंहटाएंफिर भी अपने तो अपने हैं
याद तो आतें हैं
हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
जवाब देंहटाएंकृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें
aap sabhi guni jano ke sujhav avam tippaniyon ka hriday se aabhar
जवाब देंहटाएंबहुत मर्मस्पर्शी रचना आपकी ....आँखें नाम हो गई !
जवाब देंहटाएंब्लॉग जगत में आपका अभिवादन
आपको सपरिवार श्री कृष्णा जन्माष्टमी की शुभकामना ..!!
बड़ा नटखट है रे .........रानीविशाल
जय श्री कृष्णा
rani ji..aapka bahut abhar jo aapne apna bahumuly samay rachna ko diya...aapko v aapke samast parivar ko shri krishn janmashtami ki hardik shubh kamnaye
जवाब देंहटाएंहिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
जवाब देंहटाएंbhavuk kar diya aapne di..
जवाब देंहटाएं